{"vars":{"id": "125128:4947"}}

UP: मुझे नौलक्खा मंगा दे...पर थाने में लगा ठुमका, वीडियो वायरल होते ही थानेदार सस्पेंड


बदलापुर थाने में भक्ति गीतों के बीच चला फिल्मी गानों पर डांस, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने की सख्त कार्रवाई।

 
लखनऊ, भदैनी मिरर। पूर्वांचल के जौनपुर जिले में जन्माष्टमी के जश्न के बीच एक थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यह वीडियो बदलापुर थाने का है, जहां भक्ति गीतों के बीच रात 12 बजे के बाद फिल्मी गानों पर अश्लील डांस शुरू हो गया।

वीडियो सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानेदार अरविंद कुमार पांडेय को तत्काल निलंबित कर दिया है। उनकी जगह कोतवाली प्रभारी शेष कुमार शुक्ला को बदलापुर थाने की कमान दी गई है।

भक्ति से फिल्मी डांस तक का सफर

शनिवार को पूरे जिले में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। पुलिस लाइन और थानों में विशेष कार्यक्रम हुए। बदलापुर थाने में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहले भक्ति गीतों पर देर रात तक नृत्य चलता रहा, लेकिन आधी रात के बाद अचानक माहौल बदल गया। फिल्मी गानों पर अश्लील डांस शुरू हो गया।

मौजूद लोगों ने इस डांस का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

एसपी ने सौंपी जांच, थानेदार निलंबित

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी। प्रारंभिक रिपोर्ट में पुष्टि होने पर बदलापुर थानेदार अरविंद्र कुमार पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया। एएसपी ग्रामीण ने कहा कि थाना परिसर में फिल्मी गानों पर अश्लील डांस कराना पुलिस की छवि धूमिल करने वाला कृत्य है। गाइडलाइन पहले से जारी थी कि इस तरह का आयोजन थानों में नहीं होना चाहिए।


11 थाना प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदला

घटना के बाद जिले के पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल भी हुआ। एसपी ने 11 थाना प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। इसमें जफराबाद पर रमेश कुमार सिंह, सैयद हुसैन मुंतजर को सिंगरामऊ, गजानंद चौबे को जलालपुर, चंदन कुमार राय को खुटहन, फूलचंद पांडेय सुजानगंज, यजुवेंद्र कुमार सिंह को गौराबादशाहपुर, दिव्य प्रकाश सिंह को पंवारा, त्रिवेणी सिंह को केराकत, विश्वनाथ प्रताप सिंह को कोतवाली, जय प्रकाश यादव को सरायख्वाजा का चार्ज दिया है।