UP: प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को गोली मारकर की खुदकुशी, घर से भागकर लिया था किराए का मकान
नाबालिग किशोरी को बरामद करने पहुंची थी मुजफ्फरनगर पुलिस, छत पर हुई दिल दहला देने वाली वारदात
Sep 25, 2025, 11:06 IST
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के डिबाई में पुलिस दबिश के दौरान एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। देर रात पुलिस से घिरने पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर निवासी नाबालिग लड़की और हरिद्वार का रहने वाला युवक 20 सितंबर को घर से भागकर डिबाई पहुंचे थे। युवक का फूफा प्रमोद, जो पहले मधुमक्खी पालन का काम करता था, ने परिचित के जरिए मोहल्ला सराय किशन चंद में किराए पर मकान दिलवाया था। 22 सितंबर को दो हजार रुपये एडवांस देकर दोनों को कमरे में रखा गया।
इसी बीच लड़की के पिता ने 20 सितंबर को छपार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी सिलसिले में बुधवार-बृहस्पतिवार की देर रात करीब 3 बजे मुजफ्फरनगर थाना छपार पुलिस युवक के फूफा व गांव के अन्य लोगों के साथ किराए के मकान पर पहुंची। युवक के फूफा ने दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन प्रेमी-प्रेमिका छत के रास्ते पड़ोसी मकान की ओर भाग गए।
करीब तीस मीटर दूर जब उन्हें भागने का रास्ता नहीं मिला, तभी युवक ने 315 बोर के तमंचे से प्रेमिका के सिर में गोली मार दी और तुरंत खुद को भी गोली मार ली। मौके पर दोनों की मौत हो गई।
फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस ने गोली न चलाने की चेतावनी दी, लेकिन तब तक दोनों खून से लथपथ गिर चुके थे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के शव छत पर पड़े मिले।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा और दो खोखे बरामद किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या कर आत्महत्या करने का प्रतीत होता है। वीडियोग्राफी में डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पूरी घटना से मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।