सड़क हादसे में चाचा और दो भतीजों की मौत, रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में जा रहे थे तीनों
बांदा जिले के कमासिन-दादौं रोड पर हुआ हादसा, परिवारों में मचा कोहराम
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक बालू लदी ट्राली छोड़ ट्रैक्टर लेकर भागा
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रविवार की देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद दो परिवारों में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि दुर्घटना के समय दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी।
जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव निवासी रामप्रताप यादव (55) अपने भतीजे रामजस यादव (21) और सुरेश यादव (22) के साथ एक ही बाइक से अपने गांव से रविवार की देर शाम साढ़े सात बजे कमासिन थाना क्षेत्र के बीरा गांव निवासी शिवसेवक यादव के यहां निमंत्रण में जा रहे थे। इसी दौरान कमासिन-दादौं रोड पर पछौंहा गांव की ओर से आए बालू लदे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की आमने-सामने जबर्दस्त टक्क्र हो गई।
इस दुर्घटना में तीनों गंभीर बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कमासिन पहुंचाया। चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक बालू से लदे ट्राली को छोड दिया और ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि तीनों एक ही बाइक से थे और उन्होंने हेलमेट नही लगाया था। रामप्रताप यादव किसानी करते थे।