{"vars":{"id": "125128:4947"}}

उमा भारती ने की सीएम योगी से शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग, बोली- गुलामी के प्रतीक अब बर्दाश्त नहीं...

 

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर नाम अच्छा नहीं लगता, यह गुलामी की याद दिलाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि जिले का नया नाम प्रस्तावित किया जाए।

"कल्याण सिंह बब्बर शेर थे" – उमा भारती

उमा भारती ने कहा कि मथुरा और काशी मामलों पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है और जो आदेश आएगा, उसे मानेंगे। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह मीरबाकी ने हिंदू अस्मिता को ठेस पहुँचाने के लिए ढांचा खड़ा किया था। लेकिन राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र का गौरव फिर से स्थापित हुआ है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को "बब्बर शेर" बताते हुए कहा कि उन्होंने रामभक्तों की रक्षा की और सत्ता की चिंता किए बिना समाज का नेतृत्व किया।

हिंदू समाज को बांटने की साजिश – उमा

पूर्व सीएम ने कहा कि जातिगत राजनीति हिंदू समाज को कमजोर करने की कोशिश है। हमें इससे बचना होगा। उन्होंने कहा कि पिछड़े और दलित समाज को बराबरी का हिस्सा देना होगा, क्योंकि सत्ता और समाज में उनकी भागीदारी बेहद ज़रूरी है। अटल बिहारी वाजपेयी ने इस दिशा में महत्वपूर्ण काम किया था।

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का संबोधन

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी के साहस को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बचपन से ही तलवार थामी और आख़िरी सांस तक अपने राज्य व जनता के लिए लड़ीं। वर्मा ने कहा कि लोधी समाज मेहनतकश है और कभी धोखा नहीं देता। इतिहासकारों ने शहीदों के साथ न्याय नहीं किया, इसलिए आज उनकी गाथा जन-जन तक पहुँचानी होगी।

भाजपा नेताओं का अखिलेश पर वार

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनका "पीडीए" असल में परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। उनकी राजनीति केवल परिवार और अपराधियों तक सीमित है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के सम्मान की रक्षा सिर्फ भाजपा कर रही है। वहीं, सांसद और लोधी महासभा अध्यक्ष साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन की पूरी रूपरेखा कल्याण सिंह और उमा भारती के नेतृत्व में बनी थी। आज उनके प्रयासों का नतीजा है कि अयोध्या में भव्य मंदिर खड़ा है और विश्वभर में हिंदू समाज का गौरव बढ़ा है।

इस कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, पूर्व सांसद राजवीर सिंह "राजू भैया", विधायक विपिन कुमार डेविड और पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।