{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मुरादाबाद के पीतल कारोबारी से मांगी 50 हजार की रंगदारी, दो यूट्यूबर गिरफ्तार

रास्ते में तमंचा सटाकर जेब से तीन हजार रूपये निकाल लिये

 

काफी दिनों से पीतल कारोबारी अय्यूब खान को कर रहे थे परेशान

मुरादाबाद। मुरादाबाद में कारोबारियों से 50 हजार की रंगदारी मांगने वाले दो यूट्यूबरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद भेज दिया। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि कटघर क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी अय्यूब खान पीतल के कारोबारी हैं। उन्होंने सोमवार रात कटघर थाने में जाहिद नगर करूला निवासी आलम अंसारी और उसके बाबू केसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

अय्यूब ने बताया कि सोमवार की शाम पंडित नगला स्थित घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में यूट्यूबर आलम अंसारी और बाबू केसर मिले। दोनों ने अय्यूब के सीने पर तमंचा लगाकर 50 हजार रुपये की मांगी और रुपये  न देने पर हत्या की धमकी दी। आरोप है कि आरोपितों ने उसकी जेब से तीन हजार रुपये भी निकाले और बाकी रूपयों की व्यवस्था करने के लिए कहा। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित आलम अंसारी और बाबू केसर को गिरफ्तार कर लिया।

उनके पास से अय्यूब की जेब से रंगदारी में वसूले गए तीन हजार रुपये में से 2600 रुपये भी बरामद हुए। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मंगलवार की शाम दोनों को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों यूट्यूबर अय्यूब को काफी दिनों से परेशान कर रहे थे। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणियां कर रहे थे।