सोनभद्र में दो अलग-अलग हादसे : पानी से भरी बाल्टी में गिरी मासूम, बंधी में नहाने गया युवक डूबा
सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो दर्दनाक हादसे हुए। डडिहरा गांव में खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में गिरने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि किरबिल गांव में एक युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। दोनों घटनाओं से गांवों में मातम पसरा हुआ है।
डडिहरा गांव निवासी अनुज यादव की दो बेटियां हैं। उनकी छोटी बेटी दिव्या (2) बुधवार को अपनी मां वंदना देवी के पास खेल रही थी। वंदना बर्तन धोने के बाद उन्हें घर के अंदर रखने चली गईं। इसी बीच दिव्या पास ही रखी पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। जब मां वापस लौटी तो बच्ची को बाल्टी में देख चीख पड़ी।
तुरंत बच्ची को बाहर निकालकर म्योरपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां अधीक्षक डॉ. पी.एन. सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना किरबिल गांव की है। यहां बुधवार दोपहर काजू (21) कुछ दोस्तों के साथ बंधी में नहाने गया था। नहाते-नहाते वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया और खोजबीन शुरू की।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे भी मौके पर पहुंचे और युवक को ढूंढने का प्रयास कराया, लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका था।