{"vars":{"id": "125128:4947"}}

 किन्नरों ने चौराहे पर किया प्रदर्शन, बम हमले के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया चौराहे पर किन्नर समाज ने किया सड़क जाम, प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में किया

 

चंदौली, भदैनी मिरर। चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया चौराहे पर बुधवार को किन्नर समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। किन्नर समाज दो दिन पूर्व उनके समाज के एक सदस्य के घर पर हुए बम हमले से आक्रोशित है।

प्रदर्शन का कारण

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनके समाज के एक सदस्य के घर पर बम हमला किया गया, जिससे समाज में भय और आक्रोश फैल गया। इसके विरोध में दर्जनों किन्नर चौराहे पर पहुंचे और सड़क जाम कर दी। इसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

किन्नर समाज की मुख्य मांगें हैं:

  • बम हमला करने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई
  • दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई

प्रदर्शन के दौरान किन्नरों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को शांत करने और सड़क को मुक्त कराने का प्रयास कर रहे थे।