{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पारिवारिक कलह का दुखद अंजाम: जहर खाने से मां-बेटी की मौत, जिंदगी और मौत से जूझ रहा मासूम बेटा

सहारनपुर के बलियाखेड़ी गांव में कलह से परेशान महिला ने खुद जहर खाने के बाद बेटे और बेटी को खिला दिया

 

इलाज के दौरान मां और बेटी ने तोड़ दिया दम, तीन साल के कार्तिक का हो रहा इलाज

सहारनपुर। सहारनपुर के बलियाखेड़ी में घरेलू कलह के कारण मां ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान 32 वर्षीया मां मनीता और उसकी छह वर्षीया बेटी नित्या की मौत हो गई। जबकि तीन वर्षीय बेटा कार्तिक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पारिवारिक कलह के इस दुखद नतीजे ने लोगों को हिलाकर रख दिया है।

बलियाखेड़ी के नीटू की पत्नी मनीता गुरुवार की सुबह दोनों बच्चों के साथ घर से निकल गयी थी। हालांकि वह इससे पहले भी कई बार घर छोड़कर चली जाती थी और अपने आप वापस भी चली आती थी। लेकिन इस बार उसका मोबाइल फोन स्विच आफ बता रहा था। 

गुरुवार की रात को मनीता ने जहरीले पदार्थ खाया और बेटी नित्या व मासूम पुत्र कार्तिक को भी खिला दिया। इसके बाद फोन से परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद परिजन पहुंचे और तीनों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान महिला व उसकी पुत्री की मौत हो गयी। पुत्र कार्तिक का इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि परिवार में आयेदिन किसी न किसी बात को लेकर कलह होता रहा। आखिरकार इस कलह ने दो जिंदगियां ले ली और एक मासूम की जिंदगी खतरे में पड़ी हुई है।