श्रावस्ती में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत, दंपती व दो बच्चों की दर्दनाक मौत, दो घायल
Aug 11, 2025, 14:14 IST
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बदला चौराहा से शंकरपुर जाने वाले मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में एक दंपती और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हरबंसपुर के पास हुई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और मृतकों की पहचान की कोशिशें शुरू कर दी हैं।