बेटे को परिवारवालों ने कमरे में बंद कर मुंह में कपड़ा ठूंसा और पीट-पीटकर मार डाला
पत्नी और डेढ़ साल के मासूम को भी कर दिया घायल
मृतक की पत्नी ने ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराया है दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
पिता ने मृतक ताहिर को कर दिया था सम्पत्ति से बेदखल
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो मोहल्ले में परिजनों ने अपने ही बेटे ताहिर को घर में कैद कर दिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके साथ ही मृतक की पत्नी और छोटे बेटे को घायल कर दिया। घायल पत्नी और बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण सम्पत्ति विवाद बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात 11 बजे मोहम्मद ताहिर (30) के माता-पिता, भाई, देवरानी और जेठानी ने घर के दरवाजे का ताला अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद मोहम्मद ताहिर के मुंह में कपड़ा ठूंसकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। पति की पिटाई देख बीच-बचाव करने पहुंचीं पत्नी और बेटे को भी घायल कर दिया। मारपीट के बाद ताहिर को गंभीर हालत में घर के बाहर फेंक दिया। बाद में मो. ताहिर की पत्नी ने डायल 112 पर फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को मुबारकपुर अस्पताल ले गई। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ताहिर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रात 3 बजे मोहम्मद ताहिर की मौत हो गई। मृतक की पत्नी शबाना बानो (27) ने बताया कि घर के सभी सदस्यों ने दरवाजा बंद करके उनके पति पर हमला किया। इस दौरान उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र भी बुरी तरह घायल हो गया।
सीओ सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि मोहम्मद ताहिर और उनकी पत्नी की परिवार वालों के साथ मारपीट हुई, जिससें ताहिर की मौत हो गई। ताहिर की पत्नी शबाना बानों ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इससे नाराज ताहिर के पिता ने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया। इसी मामले को लेकर बुधवार की देर रात में विवाद हुआ।