थाने पहुंचा पति, बोला-साहब, मैने पत्नी का गला घोंटकर मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लो
चार माह पहले परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरेज का दुखद अंत
युवकों संग कमरे में रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, हत्या के बाद पति पहुंचा थाने और खुद को किया काननू के हवाले
कानपुर के महाराजपुर में अवैध संबंधों के चलते सनसनीखेज वारदात
कानपुर। कानपुर के महाराजपुर में अवैध संबंधों के शक में एक पति सचिन सिंह (25) ने अपनी पत्नी श्वेता सिंह (22) की गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों ने परिवारवालों के खिलाफ चार माह पहले प्रेम प्रेम विवाह किया था। उसने देर रात अपनी पत्नी को दो युवकों के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालात में देख लिया था। विरोध करने पर पत्नी और उसके प्रेमियों ने उसके साथ मारपीट की। बाद में सचिन ने पत्नी की हत्या कर दी और खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। थाने पर पहुंचने के बाद उसने थानेदार से कहा-“साहब, मैंने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया है और उसकी लाश घर पर कंबल में लपेट कर आया हूं। मुझे गिरफ्तार कर लिजिए। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी और एसीपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा क्षेत्र के न्यू हाईटेक सिटी स्थित एक अस्पताल के ऊपर बने किराए के कमरे में दम्पती रहते थे। सचिन सिंह मूल रूप से फतेहपुर जिले के माहनपुर गांव का निवासी है। शनिवार को वह रोते हुए थाने पहुंचा और थाना प्रभारी से पत्नी की गला घोंटकर मार डालने की जानकारी दी। इतना सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सचिन ने बताया कि चार महीने पहले उसने गांव की श्वेता सिंह से घरवालों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज की थी। परिवार वाले दोनों को रखने को तैयार नही थे तो वह सूरत चले गए। वहां सचिन ने प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी की। लेकिन एक माह बाद ही वह कानपुर वापस आ गये। इसके बाद महाराजपुर के रूमा इलाके में किराए के कमरे में रह रहे थे। यहां सचिन ऑटो चलाकर गुजारा करने लगा। 13 जनवरी को वह फतेहपुर के चौडगरा गया था। पत्नी को पता था कि वह सुबह आयेगा लेकिन अचानक वह रात एक बजे घर लौट आया। उसने देखा कि उसकी पत्नी दो युवकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी। यह देख वह बौखला गया। कमरे में मौजूद युवक पास के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं और सचिन के घर के सामने ही रहते हैं। गुस्साये सचिन पर सबूत के तौर पर वीडियो बनाने की कोशिश की तो पत्नी श्वेता और युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उसके साथ मारपीट भी की।
मारपीट, शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर दिया। कुछ देर में पुलिस पहुंची और सबको साथ ले गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने सचिन और श्वेता को आइंदा से मारपीट न करने की चेतावनी देते हुए घर भेज दिया। जबकि दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। थाने से लौटने के बाद घर में फिर सचिन और श्वेता में झगड़ा हो गया। इस दौरान श्वेता पति को धमकी देती रही। कहाकि सुबह तक उन लड़कों को छुड़ा लूंगी। लेकिन इसके बाद अब तुम नहीं बचोगे। तुम चाहे तो मुझे मार डालो लेकिन अब में उन्हीें दोनों युवकों के साथ रहूंगी। गलती के बाद भी पत्नी को धमकी देते देख सचिन का पारा चढ़ गया। उसने तीन बजे भोर में श्वेता का गला दबाकर उसे मार डाला। घटना के बाद सचिन बाहर निकला और इधर-उधर भटकता रहा। सुबह घंटाघर के पास बैठकर कहीं भागने की सोचता रहा। लेकिन उसे लगा कि कोर्ट मैरेज करने से परिवार नाराज है। कोई उसका साथ देनेवाला नही। इसलिए अच्छा है कि मैं थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दूं। इसके बाद थाने पहुंच गया। मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने श्वेता के मोबाइल फोन को कब्जे में लिया है। उसमें इन्हीं युवकों द्वारा मोबाइल से श्वेता के खाते में पैसे ट्रांसफर किये जाने के रिकॉर्ड मौजूद है। सचिन ने पुलिस को बताया कि उसके खाते में पैसे आने के बाद उसे शक हुआ था। उसने पूछा तो श्वेता ने बताया कि उसे उसकी नानी ने पैसे भेजे हैं। .महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पत्नी की हत्या के आरोप में पति को हिरासत में ले लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।