शासन ने विकास चन्द्र त्रिपाठी सहित 20 अपर पुलिस अधीक्षकों का किया तबादला, जाने कहा मिला चार्ज
Mar 20, 2025, 10:21 IST
यूपी, भदैनी मिरर। शासन ने एक साथ 20 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है. लंबे समय तक वाराणसी में एसपी सिटी और एडीसीपी काशी रहे वर्तमान में मुख्यालय में तैनात रहे विकास चन्द्र त्रिपाठी को पुनः फील्ड में भेजा गया है. उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) बाराबंकी का चार्ज दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. तेजवीर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बुलंदशहर बनाया गया है. दिगंबर कुशवाहा को अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) चंदौली, राजेंद्र कुमार गौतम को अपर पुलिस उपायुक्त (गौतमबुद्ध कमिश्नरेट) भेजा गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) सीतापुर प्रकाश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) खीरी बनाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिजनौर रहे राम अर्ज को प्रतीक्षारत कर दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (चंदौली) रहे विनय कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिजनौर बनाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मैनपुरी रहे अनिल कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस गोरखपुर, अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना अयोध्या रहे अरुण कुमार सिंह को उपसेनायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बनाया गया है.
कमल किशोर को अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना अयोध्या, पवित्र मोहन त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू बनाया गया है. अल्का धर्मराज को अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल (आगरा) बनाया गया है. संजय कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय (लखनऊ) भेजा गया है. नीता चंद्रा को अपर पुलिस अधीक्षक (पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय) भेजा गया है. अंशुमान मिश्रा को अपर पुलिस उपायुक्त (कमिश्नरेट वाराणसी) बनाया गया है, प्रवीण सिंह चौहान को उपसेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, असीम चौधरी को उपसेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा, वंदना मिश्रा को सेक्टर ऑफिसर सीबीसीआईडी (आगरा) बनाया गया है. शुभ्रा भास्कर को उपसेनानायक 1वीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है.