{"vars":{"id": "125128:4947"}}

टेंट व्यवसायी ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर खुद को उड़ाया

बाराबंकी के शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में घटना से सनसनी

 


सुबह कमरे से आई गोली चलने की आवाज, परिवार पहुंचा तो सिर में लगी थी गोली

माता-पिता के इकलौते बेटे थे नवीन, टेंट के अलावा किराने का भी है व्यवसाय

बाराबंकी। बाराबंकी में टेंट कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली से उड़ा दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में एक टेंट व किराना व्यवसायी नवीन जायसवाल (50) ने बुधवार सुबह खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

नवीन जायसवाल के कमरे में अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो अंदर का दृश्य देख हैरान रह गये। अफरा-तफरी मच गई। गंभीर हालात में नवीन को लखनऊ रोड स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक घटना सुबह 7.30 बजे हुई। घर के लोग अपने नित्यक्रिया में व्यस्त थे। सबकुछ पहले की तरह सामान्य था।

इसी बीच अचानक नवीन के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिजन भागकर कमरे में पहुंचे तो देखा कि नवीन के सिर में गोली लगी थी, जमीन पर खून फैला था। नवीन जायसवाल अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटा किराना की दुकान चलाता है और बेटी नौकरी कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर किस कारण से नवीन तनाव में थे और उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी।