लखनऊ में किशोरी से गैंगरेप का एक आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
पांच दरिंदों ने बनाया था हवस का शिकार, दो की हो चुकी है गिरफ्तारी
बहन के ससुराल गई थी किशोरी, दोस्त के साथ बगीचे में थी तभी पहुंचे दरिंदे
किशोरी के दोस्त को मारपीट कर भगाया और फिर दिया घिनौनी वारदात को अंजाम
लखनऊ। लखनऊ में 17 साल की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) के एक आरोपित ललित कश्यप को पुलिस ने रविवार को हरौनी रेलवे स्टेशन के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इसके बाद एक और बदमाश को गिरफ्तार किया। हालांकि गिरफ्तारी के दौरान मौके से नामजद आरोपी छोटू भाग निकला। इस तरह इस मामले को दो आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं। अभी मामले में फरार तीन आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। गैंगरेप के दौरान किशोरी दरिंदों के हाथ जोड़ती रही, मिन्नतें करती रही लेकिन उनका दिल नही पसीजा। दरिंदों ने उसकी पिटाई की और पांचों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गये दुष्कर्मी ललित के पैर में गोली लगी है। ललित से मुठभेड़ के कुछ ही देर बाद वारदात में शामिल एक और आरोपी हरौनी निवासी मेराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मेराज का नाम किशोरी को नहीं पता था। उसके बारे में जानकारी पुलिस को मुठभेड़ में घायल ललित से मिली। डीसीपी ने बताया कि ललित के खिलाफ पहले से चोरी और जुआ अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं। यह घिनौनी वारदात बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी क्षेत्र की है। आरोप है कि पांच युवकों ने किशोरी के साथ बगीचे में मौजूद दोस्त को पीटकर भगा दिया। इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित आपस में एक-दूसरे का नाम विशाल, छोटू, बाबू और ललित ले रहे थे। जबकि, एक का नाम वह नहीं बता सकी थी। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व पॉक्सो की धारा में केस दर्ज किया गया है। किशोरी के पिता के मुताबिक उनकी बड़ी बेटी की डिलीवरी हुई है। छोटी बेटी कुछ दिनों से बहन की मदद के लिए उसके ससुराल रह रही है। शनिवार की दोपहर 12 बजे किशोरी हरौनी बाजार गई थी। वहां उसका एक दोस्त मिल गया। बातचीत करते हुए दोनों पास में ही एक बगीचे में चले गए।
इस बीच चार युवक वहां पहुंचे और किशोरी के दोस्त को पीटकर वहां से भगा दिया। इसके बाद आरोपितों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी किसी तरह बदहवास हालत में बहन के घर पहुंची। सारी घटना बहन व बहनोई को बताई। इसके बाद बहन और बहनोई उसे लेकर हरौनी चौकी पहुंचे। बाद में डीसीपी साउथ निपुण अग्र्रवाल पहुंचे। पूछताछ के बाद किशोरी का मेडिकल कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी कक्षा 11 वीं की छात्रा है और पुलिस ने बताया कि उसने पढ़ाई छोड़ दी है।