अजब प्रेम की गजब कहानी- लो भैया अब समधन को लेकर भाग निकला समधी
अलीगढ़ की सास और दामाद की प्रेम कहानी के बाद सामने आई एक और नई प्रेम कहानी
ट्रक चलाता है महिला का पति, महीने में एक-दो बार आता था
समधी ने उठाया मौके का फायदा, पुलिस व परिवारवाले कर रहे दोनों की तलाश
यूपी, भदैनी मिरर। अभी अलीगढ़ में बेटी की शादी से पहले दामाद को लेकर भागी सास की प्रेम कहानियां सुर्खियों में हैं, इसी बीच उत्तर प्रदेश के बदायूं में समधी और समधन ने नया गुल खिला दिया। बदायूं की यह हैरान करने वाली घटना ने यहां पर प्यार को पाने के लिए एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। परिवार, समाज, इज्जत और मर्यादा को ताक पर रखने वाली एक महिला महिला को अपनी बेटी के श्वसुर से ही प्यार हो गया। दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया और एक दूसरे का दामन थाम लिया। यह जानते हुए कि उनके इस प्यार को समाज मान्यता नही देगा और विरोध होगा। परिवार वाले उनके प्यार में बाधा न बनें, इसलिए समधी-समधन घर से फरार हो गए। पति बोला कि वह अक्सर बाहर रहता था। उसे पहले शक हुआ और उसने सुधरने का मौका भी दिया। लेकिन दोनों नही माने। फिलहाल दोनों की तलाश की जा रही है और उनका अभी तक कोई सुराग नही मिला है।
रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार
यूपी में पति पत्नी, सास दामाद जैसे कई मामले सामने आ रहे हैं। कहीं शादी के बाद पति को जहर देकर मारने की भी घटनाएं आ रही हैं। ऐसे में रिश्तों की मर्यादा टूटती नजर आ रही है। बदायूं और अलीगढ़ के मामलों में फर्क सिर्फ इतना है कि अलीगढ़ में सास अपने दामाद के साथ फरार हुई थी तो बदायूं में समधन अपने समधी के साथ फुर्र हो गई।
यह है पूरा मामला
मामला यह है कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सुनील ने अपनी बेटी की शादी 2022 में बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के शैलेंद्र के बेटे के साथ की थी। पीड़ित पति सुनील ने बताया कि उसकी शादी ममता के साथ 2002 में हुई थी जिससे दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी 2022 में की थी और वह अक्सर ट्रक चलाने के कारण बाहर रहता था। पत्नी के कहने पर उसे पैसा देता रहा। इस दौरान उसके समधी शैलेंद्र का घर में आना-जाना शुरू हो गया। इस बीच उसकी पत्नी ममता के साथ उसके संबंध हो गए और पत्नीह ममता समधी शैलेंद्र के साथ फरार हो गई। इसके बाद पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। बताया कि वह लंबे रूट पर ट्रक चालने का काम करता है और पत्नी को समय से पैसे भी भेजता रहता था। इसके बावजूद मुझे अंधेरे में रखकर मेरी पत्नी मेरी बेटी के ससुर (समधी) को घर बुलाती थी और रंगरेलियां मनाती थी। मेरी पत्नी ममता घर में रखा सारा जेवर और रुपया लेकर फरार हुई है।
समधन बुलाती थी तो रात 12 बजे घर आता था समधी
इस मामले में महिला के बेटे का कहना है कि मेरे पापा घर पर नहीं रहते थे। मम्मी हर तीसरे दिन अपने समधी को बुलाती थीं और घर में उसी के साथ रहती थीं। हम लोगों को दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। इसके बाद वह अपने समधी के साथ एक टेंपो में बैठकर फरार हो गई। पड़ोसियों का कहना है कि महिला का पति ट्रक चलाता है और महीने वह एक-दो बार घर आता था। महिला इस बात का फायदा उठाती थी और अपने समधी को अक्सर घर बुलाती थी। मोहल्ले वालों को इसलिए कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि वह रिश्तेदार था। हालांकि वह रात के 12ः00 बजे अक्सर घर आता था और सुबह जल्दी निकल जाता था। इससे उन्हें संदेह तो होता था लेकिन बोलना उचित नही समझा। बाद में महिला को लेकर समधी फरार हो गया। इस मामले पर सीओ दातागंज का कहना है कि एक प्रार्थना पत्र मिला है। प्रकरण की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। इस घटना के बाद से समधी और समधन के परिवार वाले परेशान हैं। तमाम रिश्तेदारियों, परिचितों के यहां उनकी तलाश हो रही है। इस पुलिस काल डिटेल के जरिए उनका लोकेशन पता करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ सोशल मीडिया एकाउंट से दोनों के सम्बंधों की जानकारी खंगाली जा रही है। फिलहाल सास और दामाद प्रकरण के बाद अब समधी और समधन का मामला सुखियांं में हैं।