{"vars":{"id": "125128:4947"}}

जौनपुर डीएम ऑफिस के सामने समाजसेवी जेपी राठौर ने किया आत्मदाह का प्रयास 

निजी अस्पताल के खिलाफ कई शिकायतों के बाद भी नही हुई कार्रवाई तो पहुंचा डीएम कार्यालय

 

पुलिस ने बचाया, खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव का रहनेवाला है जेपी राठौर 

जौनपुर, भदैनी मिरर। जौनपुर में निजी अस्पताल के खिलाफ कई शिकायतों के बाद भी जब कोई कार्रवाई नही हुई तो शिकायतकर्ता जेपी राठौर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंच गया। इसके बाद उसने अपने उपर तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन पुलिसकर्मियों की सतर्कता से वह बचा लिया गया। शिकायतकर्ता खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव का निवासी जेपी राठौर है। इस घटना से डीएम आफिस के बाहर अफरातफरी मच गई थी। लेकिन घटना के बाद अब पुलिस ने उस अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू कर दिया है।

आत्मदाह के प्रयास के दौरान पकड़ कर थाने ले जाये गये जेपी राठौर से पूछताछ हुई। उसने रसूलाबाद के एक निजी हॉस्पिटल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि उस अस्पताल में नाबालिग बच्चियों का अवैध गर्भपात कराया जाता है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अस्पताल से जुड़े डॉक्टरों ने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इस मामले में कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता और प्रशासन की चुप्पी से क्षुब्ध होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया, ताकि उसकी आवाज शासन और प्रशासन तक पहुंच सके। फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए मेडिकल व पुलिस टीम गठित करने पर विचार किया जा रहा है।