आजमगढ़ में तैनात समाज कल्याण अधिकारी ने प्रतापगढ़ में की आत्महत्या, पत्नी से विवाद के बाद घटना की आशंका
प्रतापगढ़ जिले के पूरे केशवराय गांव में कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला शव
मृतक आशीष सिंह आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर थे तैनात
फोन पर पत्नी से विवाद के बाद सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही
घटना से परिवार में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
तीन वर्षीय बेटे के सिर से उठा पिता का साया
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह (40) ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आशीष सिंह जनपद आजमगढ़ में समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे।
मृतक आशीष सिंह बीते शनिवार को प्रतापगढ़ अपने पैतृक गांव आए थे। गुरुवार को वह आजमगढ़ जाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच उनकी पत्नी क्षमता का फोन आया और किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद आशीष कमरे में चले गए और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के समय पत्नी क्षमता सुल्तानपुर जिले में अपने मायके में थीं। आशीष सिंह का तीन वर्षीय बेटा है, जो अब पिता के साए से वंचित हो गया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
ग्राम प्रधान शिवाजीत सिंह ने बताया कि आशीष गांव के राम बहादुर सिंह के पुत्र थे और जनपद आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।