{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Sitapur : आबकारी निरीक्षक ने खुद को मारी गोली, मौत

 

सीतापुर: शहर कोतवाली क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव (35) ने खुद को गोली मार ली। परिजन उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बांदा में आबकारी निरीक्षक के पद पर थे तैनात

मृतक आलोक कुमार श्रीवास्तव बांदा जिले में आबकारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी अमृता श्रीवास्तव भी बांदा में ही सहायक आबकारी आयुक्त के रूप में तैनात हैं।

बच्चों की पढ़ाई के कारण दोनों रहते थे अलग-अलग

आलोक अपने परिवार के साथ बांदा के सिविल लाइन स्थित सरकारी कॉलोनी में रहते थे। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं, जो सीतापुर में पढ़ाई कर रहे थे। बच्चों की पढ़ाई के कारण पति-पत्नी आठ-आठ दिन के अंतराल पर सीतापुर आकर उनके साथ समय बिताते थे।

पुलिस कर रही है जांच

आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चला है। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। वहीं, इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।