{"vars":{"id": "125128:4947"}}

दर्दनाक : 10 माह के बच्चे को चूल्हे में झोंककर मां ने लगा ली फांसी, दोनों की मौत

सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में हृदय विदारक घटना, गांव में पसरा मातम

 

मायके आई थी राजपति, रात में खाना खाने के बाद जब सभी सो गये तो उठाया खौंफनाक कदम

सोनभद्र, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में दर्दनाक और हृदयविदारक घटना से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच, परिवारवालों से पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बभनी गांव छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा हुआ है। यहां जोबेदह गांव में गुरुवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झंकझोर कर रख दिया। यहां एक मां ने अपने 10 माह के दुधमुंहे बच्चे को जलते चूल्हे में झोंक दिया। इसके बाद खुद साड़ी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद गांव में मातम पसर गया। छत्तीसगढत्र के बंसतपुर थाना क्षेत्र के ढेंगरपानी गांव के पतिराज की 25 वर्षीया पत्नी राजपति बभनी थाना क्षेत्र के जोबेदेह गांव आई थी। बताते हैं कि रात में खाना खाने के बाद राजपति अपने 10 माह के बेटे के साथ कमरे में सोने चली गई। जबकि बड़ा बेटा अपने मामा के साथ दूसरे कमरे में सो गया था। रात में जब सभी लोग सो गए, तो राजपति ने पहले अपने छोटे बेटे को जलते चूल्हे में डालकर जला दिया।

इसके बाद घर के बरामदे में साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। महिला का शव फंदे से लटक रहा था, जबकि चूल्हे में बच्चे के शव के अवशेष मिले। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक मक्खन लाल ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। महिला के मानसिक तनाव में आत्मघाती कमद उठाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल महिला किस बात को लेकर मानसिक तनाव मेंं थी और इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, यह जांच का विषय है। आशंका जताई जा रही है कि राजपति के पति या ससुरालवालों से मोबाइल पर बात हुई हो और किसी बात को लेकर विवाद के बाद उसने ऐसा कदम उठाया। या मायके में ही किसी बात से क्षुब्ध होकर उसने कदम उठा लिया।