शोभायात्रा के साथ संगम स्नान को जा रहे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने रोका
पुलिस कार्रवाई से नाराज शंकराचार्य बिना स्नान किये वापस शिविर में लौटे
शिष्यों ने किया विरोध तो हो गई झड़प, कुछ शिष्य हिरासत में
प्रयागराज। प्रयागराज में मौनी अमावस्या के पर संगम स्नान के लिए निकली ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की शोभायात्रा को पुलिस ने रोक दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से उनके शिष्य आक्रोशित हो गए और पुलिस से झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि माघ मेला प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए शोभायात्रा पर रोक लगाई थी। विरोध के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बिना स्नान के ही वापस शिविर में लौट गए। इस दौरान झड़प करनेवाले कुछ शिष्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उधर, शिष्यों ने भी पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है।
मौनी अमावस्या पर भीड़ को देखते हुए माघ मेला प्रशासन ने सावधानी के बतौर किसी भी प्रकार की शोभायात्रा निकालने पर रोक लगाई है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद रविवार की सुबह त्रिवेणी मार्ग स्थित अपने शिविर से शोभायात्रा के साथ स्नान करने संगम जा रहे थे। शोभायात्रा के संगम पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रोक दिया। इस पर उनके शिष्यों ने विरोध किया। इस बीच पुलिस और शिष्यों में झड़प हो गई। विवाद बढ़ने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के कुछ शिष्यों को हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई के विरोध में शंकराचार्य बिना संगम स्नान किए शिविर में लौट गए हैं।