{"vars":{"id": "125128:4947"}}

लखनऊ में विवाहिता की दहला देने वाली FIR: पति के कई महिलाओं से संबंध, ससुर पर भी गंभीर आरोप

पीड़िता का आरोप-पति देता है तलाक की धमकी, मारपीट करता है; ससुर घर में रखता है दूसरी महिला, तौलिया बांध उसके कमरे में घुसता था। कैंट पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की।
 

 

लखनऊ। राजधानी के कैंट इलाके में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुर पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कैंट थाने में FIR दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति, जो पशुपालन विभाग में तैनात है, कई महिलाओं के साथ संबंध रखता है और तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी देता है। विरोध करने पर उसे गाली-गलौज कर मारता-पीटता है और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की।

पीड़िता के अनुसार उसका ससुर, जो खुद को कांग्रेस नेता और अधिवक्ता बताता है, घर में एक गैर महिला को लाकर रखता था और तौलिया बांधकर उसके कमरे में घुस आता था।

2019 में हुई थी शादी

पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी भरत सिंह से हुई थी। ससुराल में पति और ससुर ही रहते हैं, क्योंकि सास की मृत्यु हो चुकी है जबकि ननद दुबई में है।
उसका आरोप है कि पति हर रात शराब पीकर आता है और विरोध करने पर उसे मारपीट और गाली-गलौज का सामना करना पड़ता है। पति धमकाता है कि उसके पिता कांग्रेस नेता हैं, इसलिए कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।


मोबाइल में मिले कई महिलाओं के अश्लील फोटो-वीडियो

पीड़िता ने बताया कि उसके पति के फोन में उसे कई महिलाओं के साथ अश्लील फोटो और वीडियो मिले। पति खुले शब्दों में कहता है कि वह दूसरी शादी करना चाहता है और तलाक देगा।
उसका कहना है कि जब उसने ससुर के घर में दूसरी महिला लाकर रखने की शिकायत की, तो पति पिता का पक्ष लेने लगा। ससुर ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उसे ही गलत ठहराया।

ससुर पर गंभीर आरोप

विवाहिता ने आरोप लगाया-

  • ससुर घर में एक अन्य महिला को रखता है।
  • वह तौलिया बांधकर बिना इजाजत उसके कमरे में आ जाता था।
  • दहेज को लेकर उसे बार-बार ताने दिए जाते थे।

पीड़िता के पिता ने शादी में करीब 25 लाख रुपये खर्च किए और एक प्लॉट भी दिया, इसके बावजूद ससुर बार-बार उसे और घर खरीदने की धमकी देता था।

पति पर रकम हड़पने का आरोप

पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने लाखों रुपये नकद भी हड़पे हैं। लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर उसने कैंट थाने में पति और ससुर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने शुरू की जांच

कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति और ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।