{"vars":{"id": "125128:4947"}}

प्रयागराज में सनसनी : युवक ने बाइक से गर्लफ्रेंड को 500 मीटर तक घसीटा, युवती हुई लहूलुहान

कभी साथ पढ़ते थे दोनों, शादी तय हुई और तीन माह पहले टूट भी चुकी थी

 

दोस्त के साथ अंकित आया मिलने, विवाद के बाद दुपट्टा पकड़ कर लगा घसीटने

ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाइक छोड़ दोस्त के साथ भागा आरोपित, मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही दोनों की तलाश

प्रयागराज, भदैनी मिरर। प्रयागराज में शादी टूटने के बाद दोस्त के साथ बाइक से पहुंचा युवक अंकित गर्लफ्रेंड का दुपट्टा पकड़कर 500 मीटर तक उसे सड़क पर घसीटता रहा। इस दौरान युवती लहूलुहान होकर अर्धनग्न हो गई। उसके चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तो युवक बाइक से फिसलकर गिर पड़ा। इसके बाद लोगों की पिटाई के डर से वह अपने दोस्त के साथ पैदल ही भाग निकला। शिकायत पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस उस युवक और उसके दोस्त की सरगर्मी से तलाश कर रही है। युवती को सीएचसी में भर्ती कराया है।

यह घटना बुधवार रात सोरांव थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार दोनों की शादी तय हो चुकी थी। युवती सोरांव थाना क्षेत्र के ही नूरपुर गांव की है। उसका दो साल से मऊआइमा के अंकित से प्रेम संबंध था। युवक ओबीसी और युवती दलित वर्ग की है। दोनों सोरांव इंटर कॉलेज में साथ पढ़ते भी थे। इसी दौरान दोस्ती और फिर प्यार हुआ। बताया जाता है कि युवती के परिजनों के दबाव में दोनों की शादी तय हो गई थी। शादी की तैयारियां चल रही थीं, इसी दौरान तीन महीने पहले दोनों के प्रेम सम्बंधों में कटुता आ गई। मामला इतना बढ़ गया कि शादी भी टूट गई। जानकारी के अनुसार शादी टूटने के बाद भी युवक और युवती में बात-विवाद होता रहा। दोनों एक-दूसरे को दोषी ठहराते रहे, इससे तनाव बढ़ गया था।

इस दौरान बुधवार को अंकित ने युवती को नूरपुर बाग के पास मिलने के लिए बुलाया और अकित अपने दोस्त रंजीत के साथ बाइक से पहुंचा। कुछ देर में युवती पहुंची तो दोनों में बातचीत शुरू हुई। इतने में दोनों में विवाद होने लगा। अब अंकित ने युवती की पिटाई शुरू कर दी और उसे घसीटते हुए साथ ले जाने की जिद करने लगा। जबकि उसके साथ जाने को तैयार नही थी। युवती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। इसी बीच दोस्त रंजीत बाइक चलाने लगा और अंकित पीछे बैठा गया। अंकित ने युवती  का दुपट्टा हाथ में पकड़ लिया था। रंजीत बाइक तेजी से आगे बढ़ाने लगा और अंकित गर्दन में फंसे दुपट्टे के साथ युवती को सड़क पर घसीटता रहा। अंकित उसे घसीटते हुए करीब 500 मीटर पहुंचा, तबतक  उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग शोर मचाते हुए दौड़े।

यह देख रंजीत और अंकित घबरा गये। भागने के प्रयास में उनकी बाइक फिसल कर गिर गई। इसके बाद जान मचाने के लिए दोनों बाइक छोड़ पैदल ही भाग निकले। इधर, लहूलुहान युवती की हालत देख लोग उसकी मदद में जुट गये और पुलिस को सूचना दी। सड़क घसीटे जाने से युवती के कपड़े फट गये थे। इस मामले में युवती की मां नुरही देवी ने आरोपित अंकित के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस अंकित और उसके दोस्त के खिलाफ मारपीट, अपहरण की कोशिश, लूट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। परिजनों ने एक लाख रूपये छीनने का भी आरोप लगाया है।