{"vars":{"id": "125128:4947"}}

स्कूल गई छात्रा घर नहीं लौटी, तीन जिलों के 3 युवकों पर FIR दर्ज

वाराणसी, जौनपुर और मिर्जापुर के युवकों की तलाश कर रही मिर्जामुराद पुलिस

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। घर से स्कूल को निकली कक्षा 10वीं की छात्रा घर नहीं लौटी। घर न पहुंचने पर परेशान परिजनों ने खोजबीन की। पता न चलने पर मिर्जामुराद थाने में तीन जिलों के तीन युवकों पर केस दर्ज करवाया। 

थाने में छात्रा के पिता द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि उनकी बिटिया शुक्रवार को इंटरमीडिएट स्कूल में पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। आरोप लगाया कि मिल्कीपुर के सौरभ सिंह, जौनपुर के जिले के सिद्धपुर गांव के शिवम सिंह और मिर्जापुर के हर्ष सिंह उनकी बेटी से बातचीत करते थे, उन्होंने ही बहला फुसलाकर ले गए है। 

पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद ने बताया कि तीनों युवकों और छात्रा की तलाश की जा रही है।