{"vars":{"id": "125128:4947"}}

विवादों में रहे सम्भल सीओ अनुज चौधरी का तबादला

होली रमजान, सेंवई- गुझिया, वर्दी में धार्मिक कार्य जैसे मामलों के लिए उभरता रहा विवाद

 

सिंघम बनने की ललक और कैमरों के आगे रहने के रहे शौकीन

प्रशिक्षु आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया 

लखनऊ। होली रमजान, सेंवई- गुझिया, वर्दी में धार्मिक कार्य जैसे मामलों में विवादों में रहनेवाले, सिंघम बनने की ललक और कैमरों के आगे रहने के शौकीन पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सम्भल अनुज चौधरी का ताबदला कर दिया गया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जिले के पांच सीओ के कार्यक्षेत्र बदले हैं। स्थानांतरण आदेश के तहत सीओ संभल अनुज चौधरी अब चंदौसी सीओ होंगे। उनकी जगह प्रशिक्षु आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा बहजोई के सीओ डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह को यातायात प्रभारी बना दिया गया है। उधर, यातायात की जिम्मेदारी देख रहे संतोष कुमार को सीओ लाइन कार्यालय भेजा दिया गया है। चंदौसी के सीओ आलोक सिद्धू को बहजोई की जिम्मेदारी सौपी गई है। हालांकि चंदौसी के बगल में ही सम्भल है। कुछ लोग इस तबादले को दंड के तौर पर ले रहे हैं, जबकि पुलिस अधिकारी इसे रूटीन ट्रांसफर बता रहे हैं।

होली और जुमे की नमाज पर दिया था बयान

दरअसल सीओ अनुज चौधरी इसी साल होली पर दिये गये बयान के कारण चर्चा में आ गये थे। उस दौरान संभल में होली मनाएं जाने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसी दौरान अनुज चौधरी ने कहा था कि होली के रंगों से असहज महसूस करने वालों को होली के दिन अपने घर में ही रहना चाहिए। इस बार होली शुक्रवार को है और इसी दिन जुमे की नमाज भी होती है। उन्होंने इस मौके पर सभी से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और कानून-व्यवस्था का पालन करने की अपील की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि होली साल में एक जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 

पूर्व आईपीएस अभिताभ ठाकुर ने लगाए थे गंभीर आरोप

पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी पर लगातार सेवा और वर्दी नियमावलियों के उल्लंघन करने, बिना अधिकारिकता के बयानबाजी करने, पुलिसिंग और अपने कार्यों को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने, सेवा नियमावलियों से इतर कार्य कर माहौल को तनावग्रस्त करने, वर्ग विशेष में असुरक्षा की भावना उत्पन्न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस सम्बंध में एएसपी संभल द्वारा की गई जांच में बताया गया था कि संभल में जुमा अलविदा, होली और ईद का त्योहार शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुआ। अन्य आरोप के सम्बंध में कोई पुष्टिकारक साक्ष्य प्रकाश में नहीं आए, जिस आधार पर शिकायत निस्तारित कर दी गई। इस तरह अनुज चौधरी को क्लीन चिट दे दी गई थी। हालांकि अमिताभ ठाकुर ने क्लीन चिट दिये जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि जांच में वादी का बयान महत्वपूर्ण होता है और इसमें वादी का बयान नही लिया गया।