यूपी में बुलडोजर एक्शन पर बरसे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, कहा-किसी को सज़ा देना न्यायपालिका का काम...
आजादी की सालगिरह के मौके पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने संभल में हो रही बुलडोजर कार्रवाई और मौजूदा राजनीतिक हालात पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यहां कार्रवाई सिर्फ दुकानों और मकानों तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों के संवैधानिक अधिकारों को भी कुचला जा रहा है। बर्क का कहना था कि किसी को सज़ा देना न्यायपालिका का काम है, प्रशासन का नहीं।
अपने मकान पर लगाए गए जुर्माने के सवाल पर बर्क ने माना कि उन्होंने राशि जमा कर दी है, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि कई आदेश गलत होते हैं और उनके खिलाफ आवाज़ उठाना ज़रूरी है।
उन्होंने बिहार की राजनीति का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर 65 लाख वोट काट दिए जाएंगे तो वहां चुनाव की निष्पक्षता ही सवालों के घेरे में आ जाएगी। यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक कदम है और इससे चुनावी व्यवस्था की विश्वसनीयता को गहरी चोट पहुंचेगी।
सपा सांसद ने पार्टी से निष्कासित की गई पूजा पाल पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा कि जो भी नेता पार्टी की लाइन से हटकर चलता है, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है। बर्क ने जोर देकर कहा कि पार्टी अनुशासन सर्वोपरि है और इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।