{"vars":{"id": "125128:4947"}}

राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर सपा चीफ अखिलेश यादव का तंज, कहा- हम अमेरिका को नहीं छोड़... 

 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को कन्नौज पहुंचे। यहां उन्होंने 15 अगस्त को करंट लगने से जान गंवाने वाले बृजेश राठौर के परिवार से मुलाकात की और आर्थिक मदद के तौर पर ₹2 लाख का चेक सौंपा।

न्याय की मांग

अखिलेश यादव ने कहा कि जिनकी लापरवाही से बृजेश राठौर की मौत हुई, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही परिवार पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं। उन्होंने कहा, “सपा सरकार के दौरान घटनाएं होती थीं तो बीजेपी नौकरी मांगती थी। अब गरीबों को नौकरी क्यों नहीं दे पा रहे हैं?”

अमेरिका पर बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा, “अमेरिका से रिश्ते इसलिए अच्छे हैं क्योंकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और मोदी प्रधानमंत्री हैं। अमेरिका शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीक में आगे है। ऐसे देश से संबंध खराब करना सही नहीं होगा। लेकिन हमें उन पड़ोसी देशों से सावधान रहना होगा जो हमारी जमीन पर नजर रखते हैं और पाकिस्तान का साथ देते हैं।”

पुलिस और महंगाई पर निशाना

कन्नौज में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “यह कैसी पुलिस बना दी है कि लोग वर्दी देखकर घबरा जाते हैं और जेब पकड़ लेते हैं।”
उन्होंने महंगाई, बिजली, एंबुलेंस सेवा और जीएसटी जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। अखिलेश का कहना था कि जब तक मुनाफाखोरी कम नहीं होगी, तब तक गरीबों को कोई राहत नहीं मिलेगी।