{"vars":{"id": "125128:4947"}}

खुलासा: मेरठ में व्यापारी के घर पत्नी पूजा ने ही करवाई थी चोरी, सास, साले समेत चार गिरफ्तार

15 अक्टूबर को व्यापरी पीयूष मित्तल के घर हुई थी 30 लाख की चोरी

 

पत्नी ने बताया-भाई की थी किडनी खराब, उसके इलाज के लिए बनाया था प्लान

मेरठ। जिले के टीपीनगर थाना क्षेत्र में व्यापारी पीयूष मित्तल के घर 30 लाख की चोरी में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में पता चला कि चोरी और ने नही बल्कि खुद व्यापारी की तीसरी पत्नी पूजा ने कराई थी। चोरी की साजिश सास और दो सालों ने मिलकर रची थी। चोरी का कारण पत्नी के भाई की किडनी का इलाज बताया जा रहा है। पुलिस ने व्यापारी की पत्नी पूजा, उसके दो साले और सास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद कर लिया है। 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को व्यापारी पीयूष मित्तल के घर से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी चोरी हुई थी। इसके बाद पीयूष मित्तल की तहरीर पर टीपीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच के दौरान पांच दर्जन सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो शक घर के लोगों पर गहराया। पता चला कि घटना के दिन व्यापारी अपनी पत्नी पूजा के साथ शॉपिंग के लिए गया था और उसी दौरान चोरी की योजना को अंजाम दिया गया।पूछताछ में पूजा ने बताया कि उसके भाई रवि की किडनी खराब थी और इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी। आर्थिक तंगी के कारण उसने अपने पति के घर से चोरी करवाने की योजना बनाई। पूजा की योजना के अनुसार जब वह पति को लेकर घर से बाहर गई थी, तभी उसके भाई दीपक और मां अनिला ने चोरी को अंजाम दिया। वह घर का ताला खोलकर 50 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए थे। 

पुलिस ने इन चारो के पास से 290 ग्राम सोने के, 150 ग्राम चांदी के आभूषण 35,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। एसपी सिटी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि इस चोरी की मुख्य साजिशकर्ता पूजा मित्तल, यानी व्यापारी की तीसरी पत्नी थी। पूजा ने पूछताछ में बताया कि उसके भाई रवि की किडनी खराब थी। इलाज के लिए भारी रकम की जरूरत थी। मायके में पैसे का इंतजाम न हो पाने पर उसने चोरी का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार तय हुआ कि पूजा किसी बहाने पति को लेकर बाहर जायेगी। इसके बाद चोरी को अंजाम देना है। सबकुछ प्लान के मुताबिक हुआ था।