{"vars":{"id": "125128:4947"}}

शादी के पांच दिन बाद ही टूटा रिश्ता: दूल्हे ने दुल्हन को पिलाई बीयर मिली कोल्डड्रिंक, थाने पहुंचा मामला

मिर्जापुर के कछवां क्षेत्र में नवविवाहिता ने सुहागरात के बाद कोल्डड्रिंक में बीयर मिलाने का लगाया आरोप, थाने में दी तहरीर, पंचायत के बाद टूटी शादी।

 

मिर्जापुर/वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने न केवल क्षेत्र में बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान खींचा है। मामला कछवां थाना क्षेत्र का है, जहां शादी के महज पांच दिन बाद एक नवविवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

15 मई को वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी मिर्जापुर के कछवां के एक युवक से हुई थी। विवाह के बाद पहली ही रात यानी सुहागरात में ही पति ने कथित रूप से दुल्हन को कोल्डड्रिंक में बीयर मिलाकर पिलाई। पीड़िता के अनुसार, उसे इसका तब अहसास हुआ जब उसे अत्यधिक नशा महसूस हुआ और व्यवहार असामान्य हो गया।

गुरुवार को जब दुल्हन ने यह घटना अपने मायके वालों को बताई, तो वे तुरंत ससुराल पहुंचे और बेटी को अपने साथ ले आए। पहले कपसेठी थाने में तहरीर दी गई, लेकिन मामला कछवां क्षेत्र का होने के कारण उन्हें वहां भेज दिया गया।

शुक्रवार को दुल्हन अपने परिजनों के साथ कछवां थाने पहुंची और पूरी घटना की लिखित शिकायत दी। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पंचायत कराई गई। पंचायत के दौरान दुल्हन ने पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया।