{"vars":{"id": "125128:4947"}}

राजा भैया के शस्त्र पूजन पर पुलिस जांच पूरी, रिपोर्ट में परंपरागत आयोजन बताया

दशहरा पर हथियारों के जखीरे की पूजा पर मचा था बवाल, अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने दी रिपोर्ट — कहा, 30 साल पुरानी परंपरा है

 

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से विधायक और बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के दशहरे पर हुए शस्त्र पूजन की पुलिस जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। जांच रिपोर्ट में इस कार्यक्रम को परंपरागत आयोजन बताया गया है।

दशहरा के दिन राजा भैया के बेंती आवास पर आयोजित शस्त्र पूजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इसके बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मामले में शिकायत कर जांच की मांग की थी।

अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र में कहा था कि वीडियो में बड़ी संख्या में हथियार नजर आ रहे हैं और इस बात की जांच की जानी चाहिए कि क्या ये सभी वैध हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि इतने बड़े पैमाने पर हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन जांच के दायरे में आना चाहिए।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एडिशनल एसपी बृजनंदन राय ने सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब आई रिपोर्ट में कहा गया है कि राजा भैया के परिवार द्वारा पिछले तीन दशकों से विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन किया जाता रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूजा बेंती आवास के हनुमान मंदिर परिसर में होती है और आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारंपरिक तरीके से संपन्न होता है। जांच में यह भी पाया गया कि पूजा के दौरान न तो अवैध हथियारों का प्रदर्शन हुआ और न ही किसी तरह की नारेबाजी या सार्वजनिक अशांति की स्थिति बनी।

पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय जनता द्वारा भी इस आयोजन को लेकर कोई आपत्ति या विरोध दर्ज नहीं कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन राजा भैया के दादा राय बजरंग बहादुर सिंह और पिता उदय प्रताप सिंह के समय से होता चला आ रहा है।

एडिशनल एसपी ने सीओ कुंडा और इंस्पेक्टर हथीगंवा को मामले पर निरंतर सतर्क दृष्टि रखने और भविष्य में कोई नई जानकारी सामने आने पर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।