{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बदायूं के साईं मंदिर के पुजारी की हत्या, चांदी के मुकुट लूट ले गए बदमाश

गले को कपड़े से कसा गया था, पैर भी बांधे गये थे 

 

सोमवार की सुबह सफाईकर्मी पहुंचा तो हुई वारदात की जानकारी

पुजारी की हत्या से रोष, घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित

बदायूं। बदायूं जिले के के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नवादा क्षेत्र में साईं मंदिर के पुजारी की गला दबाकर हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। हत्या के बाद बदमाश मंदिर से चांदी के दो मुकुट ले गए। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मंदिर से जुड़े लोगों और पुजारी के परिवारवालों से पूछताछ के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुजारी की हत्या के बाद क्षेत्र में रोष फैल गया है। सूचना पर हिंदू संगठन के लोग पहुंचे और मंदिर में जघन्य वारदात करनेवाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार कुंवरगांव थाना क्षेत्र के कल्लिया काजमपुर गांव के मनोज शंखधार 15 साल से साईं मंदिर के पुजारी थे। रविवार की रात को वह मंदिर परिसर में स्थित कमरे में सो रहे थे। रात में बदमाश मंदिर परिसर में घुसे और उन्होंने पुजारी को बंधक बना लिया। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर बदमाश चांदी के दो मुकुट लेते गए और दानपात्र से भी रुपये ले गये। इस घटना की किसी को जानकारी नही हो सकी। सोमवार सुबह जब सफाईकर्मी पहुंचा तो उसने कमरे में पुजारी का शव देखा।

पुजारी के गले को कपड़े से कसकर बांधा गया था और उनके पैर भी बांधे गए थे। इसके बाद सफाईकर्मी ने आसपास के लोगों को सूचना दी। कुछ देर के बाद पुलिस पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वारदात की जांच और खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।