प्रयागराज: तालाब में डूबने से युवक और तीन बच्चों की मौत, हत्या का आरोप
10 से 12 वर्ष के हैं तीन बच्चे, युवक 19 का, सल्लाहपुर में मचा कोहराम
पुलिस और डॉग स्वायड ने की छानबीन, मौत पर संदेह
प्रयागराज। प्रयागराज में पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के केशवपुर कुसुआ गांव के सल्लाहपुर के तालाब में बुधवार की सुबह डूबने से युवक और तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की उम्र दस से 12 वर्ष है और युवक की उम्र 19 वर्ष बताई गई है। एक ही गांव के चार लोगों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया है।
डबनेवालों में प्रतीक सोनकर (12) पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रिंस सोनकर (10) पुत्र प्रदीप सोनकर, करण सोनकर (19) पुत्र राजेश सोनकर और प्रियांशु सोनकर (11) पुत्र स्व. संदीप सोनकर हैं। परिजन चारो की डूबने से मौत की बात नही मान रहे हैं। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। बच्चों के कपड़े और चप्पल तालाब के पास ही पड़े मिले। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह नहाने के इरादे से तालाब में उतरे होंगे। अचानक गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई होगी। युवक और बच्चों के तालाब में डूबने से मौत की खबर मिलते ही सल्लाहपुर पुलिस चौकी पर भारी भीड़ जमा हो गई है। एक ही गांव में चार मौत की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस हादसे की वजह तलाश रही है।