{"vars":{"id": "125128:4947"}}

प्रयागराज: सेफ्टी टैंक की जहरीली गैस बनी मौत का कारण, चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत

 

प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद कस्बे के पुरानी बाजार में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। घर में बने सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चाचा और भतीजे की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में मातम छा गया।

कैसे हुआ हादसा?

गांव निवासी धर्मराज यादव (45 वर्ष) ने करीब तीन महीने पहले अपने घर पर 15 फीट गहरा सेफ्टी टैंक बनवाया था। शनिवार सुबह टॉयलेट कनेक्शन जोड़ने के लिए प्लंबर बुलाया गया था। कनेक्शन करने से पहले धर्मराज खुद रस्सी के सहारे टैंक की सफाई करने नीचे उतर गए, लेकिन जहरीली गैस की वजह से वे बेहोश हो गए।

काफी देर तक कोई हलचल न होने पर उनका भतीजा विनय (15 वर्ष) भी टैंक में उतर गया। वह भी गैस की चपेट में आकर मूर्छित हो गया।

बचाने की कोशिश भी नाकाम

धर्मराज और विनय को बाहर न आते देख परिजन और पड़ोसी इकट्ठा हो गए। उन्हें बचाने के लिए कुछ लोग टैंक में उतरे लेकिन दम घुटने के डर से बाहर खींच लिए गए। अंत में विनय के पिता राजबली ने हिम्मत दिखाते हुए कपड़ा बांधकर टैंक में उतरकर दोनों को बाहर निकाला।

अस्पताल में तोड़ा दम

बेहोशी की हालत में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सैदाबाद ले जाया गया। वहां की अव्यवस्था से नाराज़ परिजनों ने हंगामा किया। बाद में डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखकर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस न मिलने पर परिजन उन्हें डाला गाड़ी से ले गए, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

धर्मराज खेती करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। वहीं, भतीजा विनय कक्षा 9 का छात्र था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी एक बहन भी है। दोनों की अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है।