प्रतापगढ़ के इलेक्ट्रिशियन और इकलौते बेटे का चंदौली के कुएं में मिला उतराया शव
नौगढ़ की रिलायंस कंपनी में इलेक्ट्रीशियन था अतुल तिवारी, एक साल पहले ही हुई थी शादी
शनिवार को हुआ था लापता, मंगलवार की सुबह मिली लाश
चंदौली, भदैनी मिरर। चंदौली जिले के नौगढ़-थाना क्षेत्र के बाघी गांव में मंगलवार की सुबह इलेक्ट्रीशियन अतुल तिवारी की कुएं में उतराई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
जानकारी के अनुसार अतुल तिवारी प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के भद्रीकला गांव का निवासी था। वह नौगढ़ के चक्चोइंया स्थित रिलायंस कंपनी में इलेक्ट्रीशियन था और नौगढ़ में ही डॉ. सीडी सिंह के मकान पर किराए पर रहता था। शनिवार की रात से अचानक अतुल लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नही चला तो कंपनी के ठेकेदार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मंगलवार की सुबह मकान के पास के पुराने कुएं में लोगों ने उतराया हुआ शव देखा। सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना मौके पर पुलिस पहुंची।
शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना के कारण की जांच कर रही है। अतुल के पिता लवकुश तिवारी दिल्ली की निजी कंपनी में कार्यरत हैं। अतुल की शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी और वह घर का इकलौता बेटा था। अतुल की एक बहन है और उसकी शादी हो चुकी है। पुलिस घटना का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। हालांकि इस सम्बंध में पुलिस ने आसपास के लोगों और कम्पनी के परिचितों से पूछताछ की है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।