थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मार कर ली खुदकुशी
आखिर वह कौन सी महिला थी जो थाने में बने मंदिर के पास चिल्ला रही थी और हो गई गायब
गोरखपुर के रहनेवाले थे इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, मीडिया सेल के प्रभारी भी रहे
जालौन। जालौन के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने शुक्रवार की देर रात अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे साथी पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर की मौत से थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस इंस्पेक्टर की आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय (45) गोरखपुर के रहने वाले थे। वर्ष 1998 में सिपाही के रूप में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। उन्हें वर्ष 2013 में उप निरीक्षक बनाया गया था। इसके बाद उत्कृष्ट कार्य के आधार पर वर्ष 2022 में इंस्पेक्टर बनाया गया। 2023 से वह जालौन में तैनात थे। उनकी पहचान एक अनुशासित और शांत स्वभाव के अधिकारी के रूप में थी। उन्हें मीडिया सेल का प्रभार दिया गया था। बाद में वह कोंच कोतवाली और फिर उरई कोतवाली में लगभग एक वर्ष से अधिक समय तक सेवा देते रहे। 21 अगस्त 2024 को उनका ट्रांसफर कुठौंद थाने पर किया गया था. जहां पर वह प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात थे।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात लगभग 9.30 बजे थाना प्रभारी अरुण कुमार के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। घटना के बाद जब पुलिसकर्मियों ने कमरा खोला तो वह खून से लथपथ पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर रात तक थाना परिसर में अधिकारियों की आवाजाही बनी रही। पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद एक महिला थाने में बने मंदिर के पास जोर-जोर से चिल्लाने लगी, फिर लापता हो गई। पुलिस उस महिला की तलाश कर रही है। पुलिस टीम आत्महत्या की वजह तलाश रही है। पुलिस इस बात की तह में जाना चाहती है कि आखिर वह कौन सी वजह थी कि थाना प्रभारी ने आत्मघाती कदम उठाया।