जहरीला कफ सिरप कांडः मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के सीए विष्णु अग्रवाल के घर पहुंची जांच टीम
शुभम के पिता भोला ने खोली थी विष्णु जायसवाल की पोल
एक दिन पहले शुभम के घर पहुंची थी ईडी, कुछ देर के बाद ही लौट गई
अब तक इस मामले में भोला, अमित टाटा और बर्खास्त सिपाही की हो चुकी है गिरफ्तार
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोडीनयुक्त नशीले कफ सिरप तस्करी मामले में जांच कर रही एसआईटी और स्थानीय पुलिस टीम शुक्रवार को इस कांड के मास्टरमाइंड और फरार आरोपित शुभम जायसवाल के सीए विष्णु अग्रवाल के घर पहुंची। इससे पहले भी ईडी की टीम शुमभ के घर पहुंची थी। लेकिन कुछ देर ठहरने के बाद लौट गई थी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोडीनयुक्त कफ सिरप पीने से 20 बच्चों की जान चली गई थी। इसके बाद देशभर में तहलका मच गया। जब मामले की जांच शुरू हुई तो इसके तार वाराणसी के शुभम जायसवाल जुड़े पाये गये। इस बीच विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गये। सत्ताधरियों और माफिया सरगनाओं के संरक्षण में पल रहे जहरीले कफ सिरप कांड के आरोपितों को लेकर सवाल उठने लगे।
इस मामले में अब तक शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल, जौनपुर के मूल निवासी और वाराणसी में ठिकाना बनानेवाला अमित सिंह टाटा और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है। भोला जायसवाल से पूछताछ में उसने पुलिस को बताया था कि पूरे कांड में सीए विष्णु अग्रवाल की अहम भूमिका रही। वहीं सारे काम काज देखते थे। फर्जी बिलिंग आदि का काम उन्हीं के माध्यम से होता था। इसके बाद अब विष्णु अग्रवाल पर भी जांच एजेंसी का शिकंजा कस गया है।