{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पीलीभीत : रसिया खानपुर में बुखार का कहर, 24 घंटे में तीन की मौत

बाढ़ के बाद संक्रामक रोगों ने पसारा पांव, स्वास्थ्य महकमे की निष्क्रियता से बढ़े मरीज और हुई मौत

 

सरकारी कर्मचारियों की जांच में रिपोर्ट आ रहा निगेटिव, निजी अस्पताल की रिपोर्ट पाजिटिव

पीलीभीत। पीलीभीत जिले के बीसलपुर तहसील के रसिया खानपुर गांव में बीते 24 घंटों में बुखार से तीन लोगों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया है, जबकि दो सौ से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं। इन लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है। बाढ़ के बाद तीन हफ्ते से बुखार के कहर से दहशत का आलम यह है कि लोग घरों से कम निकल रहे हैं और बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है। गांव के लोग स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनमें व्यवस्थ ा को लेकर गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि व्यवस्था की खामियों का खामियाजा वह भुगत रहे हैं। 

गांव में बुखार का प्रकोप करीब एक हफ्ते ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग कागजी तौर पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का दावा कर रहा था। मंगलवार को एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने गांव रसिया खानपुर पहुंचे तो वहां स्वास्थ्य शिविर लगा हुआ नहीं मिला। जब उन्होंने नाराजगी जताई तब शिविर लगाया गया। पिछले दिनों जिले में भारी बारिश के बाद बीसलपुर तहसील क्षेत्र के रसिया खानपुर समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये थे। बाढ़ का पानी घटने के बाद संक्रामक रोग ने पैर पसारना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 दिनों में सैकड़ों लोग बुखार से ग्रस्त हो गए। गांव के झोलाछाप डाक्टरों के क्लीनिक मरीजों से भरने लगे। हालत गंभीर होने पर बरेली और शाहजहांपुर ले जाकर मरीजों को भर्ती कराया गया। इसी दौरान सात लोगों की बुखार से मौत हो गई। निजी अस्पतालों की जांच रिपोर्ट में भी बुखार की पुष्टि हुई। लेकिन इससे पहले बुखार से हुई चार मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच के नाम पर बुखार की बात को नकारते हुए अलग-अलग बीमारियों से मौत का दावा किया गया। मंगलवार को गांव के अल्लू खान की पुत्री सकीना, 60 वर्षीय पूती बेगम व रेहान हुसैन (22) पुत्र एजाज हुसैन की बुखार से मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विरोध प्रदर्शन हुए।  

लोगों के विरोध के बाद अधिकारी गांवों में निरीक्षण करने पहुंचे तो कई  जगह स्वास्थ्य शिविर लगे नही मिले। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जांच रिपोर्ट नेगेटिव दिखा देते हैं। जबकि बरेली के निजी अस्पतालों में उन्हीं मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है। प्रदर्शनकारियों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी रोष दिखा। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि रसिया खानपुर गांव में तीन और लोगों की मौत की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य कैंप लगाकर भी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जांच के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। उधर, लोगों का कहना है कि पहले जब तीन मौतें हुई और उसी समय स्वास्थ्य महकमा एलर्ट हो गया होता तो आज इतनी गंभीर स्थिति नही होती। ग्रामीणों का कहना है कि बीसलपुर के स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से निष्क्रिय है। टीम की निष्क्रियता के कारण ही स्थिति बदतर हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के लोगों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।