'PDA का मतलब चों-चों का मुरब्बा'....स्वामी प्रसाद का अखिलेश पर तीखा प्रहार, बीजेपी को भी घेरा
अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आजमगढ़ मार्ग स्थित आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पीडीए का मतलब है "चों-चों का मुरब्बा"। स्वामी मौर्य ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के बजाय फ्री का अनाज बांटकर निर्भर बना रही है, पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार देने के नाम पर खोखले वादे किए जा रहे हैं और सरकारी संपत्तियों को अदाणी-अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों के हाथों बेच दिया जा रहा है।
उन्होंने शिक्षा क्षेत्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी स्कूल बंद कराकर उनकी जगह शराब और बीयर की दुकानें खोली जा रही हैं। उन्होंने तंज कसा कि पहले सरकार कंपोजिट विद्यालय खोलने की बात करती थी, अब कंपोजिट इंग्लिश की बजाय शराब और बीयर की दुकानें खोलने में लगी है।
स्वामी मौर्य ने कहा कि भाजपा की राजनीति का आधार सिर्फ धार्मिक ध्रुवीकरण है, ताकि असली मुद्दों जैसे बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाया जा सके।
कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य का नगर में आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सबसे पहले उन्होंने ताखा पूरब गांव जाकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।