खुलेआम गुंडागर्दी :पिता की तेरहवीं के दिन दबंगों ने बेटे को चाकुओं से गोदकर मार डाला, पांच को किया घायल
हुड़दंग मचा रहे थे नशे में धुत दबंग, मना करने पर किया जानलेवा हमला
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर
घटना को लेकर लेवा गांव में तनाव, बड़ी संख्या में फोर्स तैनात
महोबा। यूपी के महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के लेवा गांव में पिता की तेरहवीं के दिन ही दबंगों ने 25 वर्षीय बेटे विकास की चाकू घांपकर निर्मम हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पांच लोगों को भी मारकर जख्मी कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक की हालत ज्यादा गंभीर है। सूचना पर बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची। गांव में तनाव को देखते हुए पर्याप्त फोर्स की तैनाती की गई है। हालांकि वारदात के दौरान लोगों ने एक हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। महोबा जिले से दिल दहला देनेवाली वारदात का कारण तेरहवीं के दौरान शराब के नशे में धुत दबंगों को हुड़दंग करने से रोकना बना।
जानकारी के अनुसार लेवा गांव निवासी और विकास के पिता रामकृपाल का 13 दिन पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था। घर पर उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था और रिश्तेदार जुटे हुए थे। इसी दौरान गांव के कुछ दबंग युवक बाइकों पर सवार होकर आए और नशे की हालत में हुड़दंग करने लगे। इस पर परिजनों ने उन्हें शांति बनाए रखने को कहा। इस पर विवाद हुआ और दबंग वहां से चले गए। बाद में मृतक का बेटा विकास गांव के बाहर शौच के लिए निकला। तभी पहले से घात लगाकर बैठे नशे में धुत दबंगों ने उसे घेर लिया। हमलावर विकास पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करने लगे।
विकास की चीख सुनकर उसके चाचा सुरजन सिंह, चचेरे भाई अनिल, प्रदीप, आकाश और जीतू बीच-बचाव करने पहुंचे। तबतक दबंगों ने उन पर भी हमला कर दिया। हमलावरों के जाने के बाद परिवार और गांव के लोग घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी विकास ने दम तोड़ दिया। घायलों में अनिल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इस घटना से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। एहतियात के तौर पर भारी पुलिसकर्मी गांव में तैनात कर दिये गये हैं।