{"vars":{"id": "125128:4947"}}

तीहरे हत्याकांड के छठवें दिन उसी पोखरे से मिली तीसरे युवक की लाश  

बर्थ-डे पार्टी से लौटते समय विक्की सिंह, सौरभ सिंह और अंकित सिंह की हत्या कर पोखरे में फेंकी गई थी लाश

 

दो का शव हो चुका था बरामद, तीसरे का छह दिन बाद मिला, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी के गाजीपुर जिले के गहमर के खेलूराय पट्टी में तिहरे हत्याकांड में लापता अंकित सिंह का शव घटना के छठवें दिन मंगलवार की सुबह पोखरे से मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंकित के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। उसकी हत्या से इनकार नही किया जा सकता। अंकित का  शव देखते ही मां नीलम देवी और परिवार के लोगों की हालत बदहवासों जैसी हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। 

आपको बता दें कि 24 दिसंबर की रात में बर्थडे पार्टी से बाइक से घर लौटते समय खेमनराय पट्टी के विक्की सिंह, बाबूराय पट्टी के सौरभ सिंह और गोपाल राय पट्टी के निवासी अंकित सिंह की निर्दयता से हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने तीनों शवों को खेलूराय पट्टी स्थित पोखरे में फेंक दिया था। 25 दिसंबर पोखरे से विक्की और सौरभ के शव बरामद कर लिये गये थे। अब घटना के छठवें दिन अंकित सिंह का बरामद हुआ है। 

इस मामले में पुलिस हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपितों ने अंकित का शव उसी पोखरे में फेंकने की बात कबूली थी। पुलिस ने शव की तलाश कराई लेकिन उसका पता नही चला। बाद में एनडीआरएफ की टीम ने 28 दिसंबर को पोखरे में शव की तलाश की, फिर भी पता नही चलां इसके बाद मोटर पंप से पोखरे के पानी को निकलवाने का काम शुरू करा दिया गया। अब जाकर अंकित का शव मंगलवार को बरामद हुआ।