{"vars":{"id": "125128:4947"}}

अब बरेली में मौलाना तौकरी रजा के करीबी प्रापर्टी डीलर वाजिद बेग के बारात घर पर गरजा बीडीए का बुलडोजर

पुलिस ने कहा-इसी बारात घर में बरेली बवाल के लिए हुई थी मीटिंग, फिर हुआ बड़ा झमेला

 

बीडीए ने कहा-बिना नक्शा पास कराये बना लिया गया था बरातघर, दी गई थी नोटिस

बरेली। बरेली में फिर बीडीए का बुलडोजर गरजा। मंगलवार को बीडीए ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी वाजिद बेग के बरातघर के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। बीडीए अफसरों का कहना है कि यह बरातघर बिना नक्शा पास कराये बनाया गया। इसलिए एक माह पहले इसे सील किया गया था। बताया जाता है कि बरेली में 26 सितंबर को शहर में बवाल के लिए मीटिंग इसी बारात घर में हुई थी। बरेली बवाल मामले के मुख्य आरोपित मौलाना तौकीर रजा के प्रॉपर्टी डीलर वाहिद बेग करीबी भी हैं। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे बीडीए के अधिकारी पोकलेन और दो बुलडोजर लेकर पहुंचे और कार्रवाई शुरू हुई। कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध किया लेकिन पुलिस बल की सख्ती देख उन्होंने कदम पीछे खींच लिये। 

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी गांव स्थित वाहिद बेग के बरातघर को ध्वस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में रामजन्म यादव की तैनाती की है। साथ में एटीएम सिटी सौरभ दुबे भी मौजूद हैं। जबकि पुलिस फोर्स का नेतृत्व एसपी सिटी मानुष पारीक कर रहे हैं। बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार टीम के साथ मौके पर हैं। संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर वाजिद वेग ने फरीदापुर चौधरी, सिकलापुर रोड पर करीब 400 वर्ग मीटर में बरातघर बनवाया है। टीम मौके पर पहुंची तो कोई स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखाया जा सका। वाहिद बेग को छह अक्तूबर को नोटिस जारी की गई थी और बरातघर को सील कर दिया गया था। नोटिस पर सुनवाई के लिए 18 अक्टूबर की तारीख निर्धारित थी। लेकिन प्रॉपर्टी डीलर पेश नहीं हुआ। 11 नवंबर को वाहिद बेग के भाई आविद वेग हाजिर हुए और सील खोलने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर शासन में दायर पुनरीक्षणवाद वाजिद वेग बनाम बीडीए में विशेष सचिव के स्तर से चार नवंबर को जारी आदेश की प्रति प्रस्तुत की गई थी।

संयुक्त सचिव ने बताया कि वाहिद बेग के भाई की तरफ से प्रस्तुत की गई विशेष सचिव के आदेश के प्रति में निर्देश दिए गए थे कि पुनरीक्षणकर्ता को सुनवाई का अवसर प्रदान कर उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरणों के लिए मॉडल भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा मॉडल जोनिंग रेगुलेशन्स 2025 के आलोक में प्रकरण का नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करें। इस क्रम में कार्रवाई के बाद वाहिद बेग के बरातघर को ध्वस्त किया जा रहा है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और शांति के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। 26 सितंबर को शहर में बवाल के मामले की जांच में यह पता चला कि इसी बरातघर में मीटिंग हुई और बवाल की साजिश रची गई थी।