पुलिस कस्टडी से हथकड़ी समेत भागा दो करोड़ लूट का मास्टर माइंड नरेश पुलिस मुठभेड़ में मारा गया
30 सितम्बर को कानपुर-आगरा हाईवे पर लूट की वारदात को दिया था अंजाम
शनिवार को पुलिस ने पांच साथियों संग किया था गिरफ्तार, लूट की शेष रकम की बरामदगी कराने के बहाने हुआ था फरार
फिरोजाबाद। दो करोड़ रूपये की लूट का मास्टर माइंड और पुलिस हिरासत से फरार शातिर अपराधी नरेश रविवार की शाम मुठभेड़ में मारा गया। वह आज दोपहर ही पुलिस गिरफ्त से पुलिस को शौच जाने का बहना बनाकर हथकड़ी समेत भाग निकला था। पुलिस उसकी घेराबंदी कर रही थी। इसी दौरान उसका पुलिस टीम से सामना हो गया और जवाबी फायरिंग में नरेश मारा गया।
गौरतलब है कि अपराधी नरेश ने अपने साथियों के साथ कानपुर-आगरा हाईवे पर 30 सितंबर को दो करोड़ रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को नरेश को उसके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये बरामद किये थे। लेकिन रविवार को जब पुलिस उसे बरामदगी के लिए लेकर गई, तब वह शौच का बहाना बनाकर हथकड़ी समेत भाग निकला।
नरेश उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना खैर के अंतर्गत गांव अरनी का निवासी है। रविवार दोपहर लगभग 1 बजे पुलिस उसे लूट की रकम की बरामदगी के लिए मक्खनपुर के गांव घुनपई के पास सर्विस रोड पर ले गई। नरेश ने पुलिस को बताया था कि उसने झाड़ियों में रुपयों से भरा बैग छिपाया है। इसी दौरान पेट दर्द और शौच का बहाना बनाकर वह हथकड़ी समेत भाग निकला। घटना के बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी। इस मुठभेड़ में ASP अनुज चौधरी बाल बाल बच गए, उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में भी एक गोली लगी है। वहीं, एक इंस्पेक्टर संजीव दुबे इस मुठभेड़ में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.