Western UP के आतंक का पर्याय और एक लाख का इनामिया नईम मुठभेड़ में ढेर
मुजफ्फरनगर के मीरापुर पुलिस ने भूम्मा चौकी के पास बदमाश को घेरा, पुलिस पर झोंक दिया था फायर
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पुलिस ने Western UP के वेस्ट में आतंक का पर्याय बने एक लाख रूपये के इनामी कुख्यात बदमाश नईम को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस की गोली लगने के बाद घायल होकर गिरे बदमाश को पुलिस अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मारे गये बदमाश के पास से मोटरसाइकिल और पिस्टल बरामद हुई है। उसके खिलाफ संगीन मामलों में 36 मुकदमे दर्ज थे।
जानकारी के अनुसार मीरापुर पुलिस को भूम्मा चौकी के निकट दोपहर एक लाख के इनामी बदमाश नईम के मौजूद होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे घेरने की योजना बनाई। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो नईम को भनक लग गई और वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने जब नईम को रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चली गोली सीधे बदमाश नईम के सीने में लगी और वह घायल होकर गिर गया। इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मारा गया बदमाश नईम खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी खालापार का रहने वाला था। उसका आपराधिक रिकॉर्ड लंबा था। नईम पर मेरठ, दिल्ली, नोएडा समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, रंगदारी और धमकी देने जैसे गंभीर धाराओं में कुल 36 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। मुठभेड़ की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।