मेरठ: पति की हत्या कर ड्रम में भरने वाली मुस्कान ने सौरभ के जन्मदिन पर बेटी को दिया जन्म
सुरक्षित रूप से हुई डिलीवरी, परिजन मिलने नहीं पहुंचे; सौरभ के परिजनों ने बच्चे के DNA जांच की मांग की
मेरठ। यूपी के मेरठ में पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान ने 24 नवंबर 2025 को अपनी बेटी को जन्म दिया। संयोग से यह दिन सौरभ का जन्मदिन भी है।
मुस्कान की डिलीवरी मेरठ मेडिकल कॉलेज में हुई। डॉक्टरों की टीम ने सामान्य डिलीवरी कराई। गायनिक वार्ड की एचओडी समेत 10 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार मुस्कान और नवजात की निगरानी कर रहे हैं। जेल प्रशासन और ब्रह्मपुरी पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दी, लेकिन परिवार का कोई सदस्य मिलने नहीं पहुंचा।
हत्या का मामला
मुस्कान के इंदिरानगर, ब्रह्मपुरी स्थित परिवार का साहिल से प्रेम प्रसंग था। उसका पति सौरभ लंदन में बेकरी में काम करता था। फरवरी 2025 में सौरभ मेरठ आया। 3 मार्च की रात मुस्कान ने बेहोशी की दवा मिलाकर सौरभ को बेहोश किया और साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। लाश के टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट डालकर जमा किया गया। 18 मार्च को हत्याकांड का खुलासा हुआ और मुस्कान-साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जेल में गर्भावस्था और डिलीवरी
मुस्कान की गर्भावस्था जेल में रहकर ही पुष्टि हुई थी। रविवार रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सोमवार शाम को डिलीवरी हुई और मुस्कान तथा बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। सुरक्षा के मद्देनजर वार्ड और आसपास का इलाका खाली कराया गया।
परिजनों की गैरमौजूदगी और DNA जांच
मुस्कान-सौरभ की सात साल की बड़ी बेटी नाना-नानी के पास रहती है। दूसरी बेटी के जन्म के बाद भी मुस्कान के परिवार से कोई मिलने नहीं आया। सौरभ के परिजन पहले ही बच्चे के DNA जांच की मांग कर चुके हैं। बड़े भाई राहुल ने कहा है कि बच्चे को केवल DNA मिलान के बाद ही स्वीकार करेंगे।