{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव पत्नी अर्पणा बिष्ट यादव से लेंगे तलाक!

इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, पत्नी को बताया स्वार्थी, कहा-वैवाहिक जीवन आगे नही बढ़ाना चाहते

 
खूब चर्चा में रही 2011 में हुई दोनो की शादी, बीजेपी नेत्री अर्पणा के भाई ने कहा-अकाउंट हैक किया गया है

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव अपनी पत्नी और बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रतीक यादव अब अपर्णा यादव के साथ अपना वैवाहिक जीवन आगे नहीं बढ़ाना चाह रहे हैं। प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की। पोस्ट में उन्होंने अपर्णा पर गंभीर आरोप लगाए है। हालांकि इस मामले में अपर्णा के परिवार की तरफ से पहली प्रतिक्रिया आ गई है। अपर्णा के भाई ने कहा कि प्रतीक ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है। उनका इंस्‍टा अकाउंट हैक कर लिया गया है।

आपको बता दें कि अपर्णा बिष्ट यादव और प्रतीक की शादी वर्ष 2011 में हुई थी। इससे पहले दोनों आठ साल तक दोस्त रहे। 2011 में यह शादी चर्चित शादियों में से एक थी। इस शादी में अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन सरीखे सेलिब्रेटीज शामिल हुए थे। अर्पणा ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। प्रतीक लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट डिग्री ली है। अपर्णा और प्रतीक यादव की एक बेटी प्रथमा है और प्रतीक यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पुत्र हैं। प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा कि मैं जल्द से जल्द इस स्वार्थी महिला से तलाक लेने जा रहा हूं। उसने मेरे पारिवारिक रिश्तों को बर्बाद कर दिया। उसकी इच्छा केवल प्रसिद्ध और प्रभावशाली बनने की है। वह खराब मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं, लेकिन अपर्णा इसकी परवाह नहीं करतीं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके यह बात सार्वजनिक की। पोस्ट में लिखा कि वह जल्द से जल्द तलाक की प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं। वह अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते और अलग होने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने अपर्णा यादव को “स्वार्थी महिला” बताया है। प्रतीक के अनुसार, उनकी पत्नी के व्यवहार ने पारिवारिक रिश्तों में कड़वाहट और दूरी पैदा कर दी। प्रतीक यादव की पोस्ट सार्वजनिक होने के बाद उनके परिवार की ओर से अकाउंट हैक करने की खबर भी आई है। लेकिन इस मामले में अर्पणा की ओर से कोई बयान सामने नही आया है।