{"vars":{"id": "125128:4947"}}

मुख्तार अंसारी के घर लौटीं खुशियां: बेटे उमर अंसारी की गुपचुप शादी की तस्वीरें वायरल, विधायक भाई ने निभाई रस्में 

जेल, केस और विवादों के बीच वर्षों बाद अंसारी परिवार में जश्न,  पिता-माता की गैरमौजूदगी में भाई अब्बास और भाभी निकहत ने निभाईं सभी रस्में

 

वाराणसी/गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार में लंबे समय बाद खुशी का माहौल देखने को मिला है। उनके छोटे बेटे उमर अंसारी ने 14 नवंबर को दिल्ली के पास स्थित एक खूबसूरत रिसॉर्ट में शादी रचाई। शादी पूरी तरह से गोपनीय रखी गई थी और इसकी जानकारी सार्वजनिक तब हुई, जब समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। आज शादी का रिसेप्शन भी आयोजित किया जा रहा है।

पिता-माता की अनुपस्थिति, भाई-भाभी ने निभाईं रस्में

परिवार के लिए यह खुशी ऐसे समय आई है, जब बीते कई वर्षों से अंसारी परिवार कोर्ट, केस और पुलिस कार्रवाई में उलझा रहा।  पिता मुख्तार अंसारी की जेल में मौत हो चुकी है। मां अफशां अंसारी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी है। बड़े बेटे व विधायक अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी दोनों जेल काट चुके हैं। कुछ समय तक अब्बास की पत्नी निकहत अंसारी भी जेल में रहीं।
ऐसे हालात में अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी ने परिवार की ओर से सभी शादी की रस्में निभाईं।

महीनों से हो रही थी गुपचुप तैयारी

सूत्र बताते हैं कि गाजीपुर स्थित मुख्तार अंसारी के घर, जिसे वहां 'फाटक' के नाम से जाना जाता है, वहां कुछ महीने पहले से ही शादी की तैयारी शुरू कर दी गई थी। पूरे आयोजन को बेहद गोपनीय रखा गया। मेहमानों को भी शादी से पहले इसे सार्वजनिक न करने की सख्त हिदायत दी गई थी। शादी के दिन भी किसी तरह की जानकारी बाहर नहीं आई। तस्वीरें सामने आने के बाद ही लोगों को पता चला कि शादी हो चुकी है।

कौन है उमर अंसारी की दुल्हन?

सूत्रों के मुताबिक उमर अंसारी की दुल्हन गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के कारोबारियों के परिवार से हैं। बताया जाता है कि वह मलिक मियां की नातिन हैं। 
 खबर है कि उमर और उनकी पत्नी एक-दूसरे को पहले से जानते थे और दोनों की सहमति से ही रिश्ता तय किया गया।

 परिवार के कई करीबी पहुंचे समारोह में

शादी में मोहम्दाबाद से विधायक सोहेब मनु अंसारी, पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, और उनकी जुड़वा बेटियां नूरिया और मारिया भी शामिल हुईं।

वर्षों बाद लौटी खुशी

अंसारी परिवार पिछले कई सालों से कानूनी लड़ाइयों में उलझा रहा है। ऐसे माहौल में उमर की शादी ने परिवार और करीबियों को लंबे समय बाद खुशियां मनाने का मौका दिया है।