आजमगढ़ में सरेशाम लबे रोड बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या
जुनेदगंज बाइपास से बिलरियागंज मार्ग स्थित पुलिया पर तड़तड़ाई गोलियां
बुआ की जमीन को लेकर चल रहा था विवाद, पत्नी ने लगाया विपक्षियों पर हत्या का आरोप
हत्यारोपित फरार, पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के जुनेदगंज बाइपास से बिलरियागंज मार्ग पर शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की युवक की हत्या कर दी। गोली लगते ही युवक मौके पर ही गिर गया और बदमाश फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना का कारण जमीन सम्बंधी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश बतायी गई है। मृतक के परिवारवालों ने हत्यारोपितों की पुलिस को जानकारी दे दी है। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
रजनीश की पत्नी रंजना पांडेय जिला महिला अस्पताल में ही तैनात हैं। सूचना मिलने पर वह भी पहुंच गईं। उन्होंने कुछ लोगों पर जमीन के विवाद को लेकर धमकी देने का आरोप लगाया। वारदात की सूचना पर एसपी डा. अनिल कुमार और सीओ सिटी शुभम तोदी पहुंच गए। पत्नी ने पुलिस को बताया कि बुआ की जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसी रंजिश में विपक्षियों ने साजिश के तहत मेरे पति की हत्या की है।