{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बेटी को बचाने आटो से कूदी मां, ट्रक ने दोनों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मुत्तकल्लीपुर गांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा

 

मां के त्रयोदशाह में बेटी को साथ लेकर मायके गई थी सोनी, परिवारों में मचा कोहराम

आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को सड़क हादसे में मां और उसकी ढाई वर्षीय मासूम बेटी की मौत ने लोगों को झंकझोर कर रख दिया। आजमगढ़ जिले के घटना पवई थाना क्षेत्र के मुत्तकल्लीपुर गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। चलती ऑटो का गेट खुलने से गिरी बेटी को बचाने के चक्कर में मां कूद गई। इस दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक दोनों को रौंदते हुए निकल गया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही युवती सोनी के ससुराल और मायके में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के अहिलासपुर गांव की सोनी (28) पत्नी साजन अपनी ढाई वर्षीय बेटी सोनाक्षी के साथ अम्बेडकर नगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली माफी स्थित मायके गई थी। उसकी मां का त्रयोदशाह संस्कार था। मां के त्रयोदशाह के बाद सोनी परिवार के साथ स्नान व पूजा के लिए दुर्वासा ऋषि दर्शन के लिए ऑटो से जा रही थी। जैसे ही ऑटो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मुत्तकल्लीपुर गांव के पास पहुंचा, अचानक चलती ऑटो का गेट खुल गया। इससे बेटी सोनाक्षी सड़क पर गिर पड़ी। बेटी को गिरता देख उसे बचाने के प्रयास में मां सोनी का भी संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर कूद गई।

इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी दोनों को कुचल दिया और दोनों की वहीं मौत हो गई। हादसे के बाद ऑटो में सवार परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिवार के लोग आनन-फानन दोनों शवों को ऑटो में रखकर वापस रुदौली माफी चले गए। सूचना पर मालीपुर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना पर ससुराल पक्ष के लोग भी पहुंचे। मृतका सोनी का का पति साजन मुंबई में ड्राइविंग करता है। सूचना पर वह भी घर के लिए रवाना हो गया है।