{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बेटे का दर्द देखकर टूटी मां, 13वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा...

 

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की ACE सिटी सोसाइटी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक मां ने अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ मिलकर 13वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसी और सोसाइटी के लोग इस हादसे से दहशत और सदमे में हैं।

पुलिस के मुताबिक मृतक महिला का नाम साक्षी चावला (37) था और उनका बेटा दक्ष चावला (11) था। साक्षी अपने बेटे के बहुत करीब थीं और बेटे की बीमार तबीयत ने उन्हें पूरी तरह से परेशान कर दिया था। परिवार की तरफ़ से कहा जा रहा है कि साक्षी ने अपने बेटे की हालत सुधारने के लिए कई बार कोशिशें कीं, पर हालत जस की तस बनी रही, जिस वजह से वह टूट गईं।

पुलिस ने बताया कि घटना की सुबह साक्षी ने अपने बेटे को दवाइयाँ दीं और उसके बाद दोनों साथ में 13वीं मंजिल से गिरकर जान दे दी। साक्षी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने पति से माफी माँगी और अनुरोध किया कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए।

मोर्चे पर पुलिस ने मौके से दोनों के शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और सुसाइड नोट अपने कब्जे में रख लिया है। पुलिस मामले की जांच व आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। मृतक के पति की पहचान गुरुग्राम के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में हुई है; पुलिस के अनुसार घटना के वक्त वे घर पर मौजूद थे।