{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Mirzapur : बाढ़ प्रभावित गांवों के निरीक्षण के दौरान DM पवन कुमार गंगवार ने डूबते व्यक्ति को बचाया,राहत शिविरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

मिर्जापुर। भारी बारिश से प्रभावित चुनार तहसील के कई गांवों का रविवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने निरीक्षण किया। मोटरबोट के जरिए बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेते समय एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर उन्होंने खुद नाव मोड़कर उस व्यक्ति की जान बचाई। व्यक्ति की पहचान ओमप्रकाश (उम्र लगभग 52 वर्ष) के रूप में हुई है। जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

82 गांव प्रभावित, नावों की संख्या बढ़ाने के निर्देश


निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी चुनार ने जानकारी दी कि अब तक 82 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें से 2 गांवों की आबादी और फसलें पूरी तरह प्रभावित हैं, 41 गांवों में फसल और आवाजाही प्रभावित है जबकि 39 गांवों में सिर्फ फसलों को नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नावों और मोटरबोट की संख्या जरूरत के अनुसार और बढ़ाई जाए ताकि किसी ग्रामीण को परेशानी न हो।

राहत शिविरों में पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने बगही, बेला, लाल दरवाजा, सगरा विंध्याचल और अकोढ़ी जैसे प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे लोगों के लिए रहने, खाने और सोने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय बगही में बनी बाढ़ चौकी का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

पशुओं के टीकाकरण और फसलों के सर्वे पर ज़ोर

उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिन पशुओं का अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है, उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। साथ ही, जहां-जहां फसलें बर्बाद हुई हैं, वहां पानी उतरने के बाद त्वरित सर्वे कर उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।

स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के दाखिले का आदेश

कोल बस्ती में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से बातचीत की और उनकी शिक्षा संबंधी स्थिति जानी। बच्चों ने बताया कि वे स्कूल जाते हैं, जिस पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ के बाद सभी बच्चों का दाखिला स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुनिश्चित कराया जाए।

भोजन पैकेट और राहत सामग्री का वितरण

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, तहसीलदार, ग्राम प्रधान, और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को लंच पैकेट और राहत सामग्री भी वितरित की।