ट्रंप के टैरिफ पर मायावती ने मोदी सरकार को दी ये सलाह,जताई चिंता
लखनऊ में रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिला से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और जनाधार बढ़ाने के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा की।
बैठक में मायावती ने अमेरिका के 50% ट्रम्प टैरिफ के असर का जिक्र करते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए भारत सरकार और बीजेपी को ठोस सुधारवादी नीतियां अपनानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पलायन जैसी समस्याएं और गहराएंगी, जिससे देश की साख भी प्रभावित होगी।
उन्होंने विभिन्न धर्मों के पूजास्थलों, संतों और महापुरुषों के अपमान की घटनाओं पर भी गंभीर चिंता जताई। मायावती ने कहा कि जातिवादी और साम्प्रदायिक राजनीति छोड़कर, सरकारों को ऐसे आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कानून का राज कायम हो।
बैठक में मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि (9 अक्टूबर) पर होने वाले राज्यव्यापी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ के वीआईपी रोड स्थित ‘मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल’ पर विशाल श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होगा, जिसमें वह खुद शामिल होकर कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगी और आने वाली राजनीतिक चुनौतियों पर चर्चा भी करेंगी।